झज्जर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव माछरोली में बुधवार को बाइक पर सवार युवकों ने एक फोटोग्राफर को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना में घायल हुए युवक की पहचान जगत सिंह के रूप में हुई है। हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली जगत सिंह के होंठ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल जगत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था और उसे इस हमले के पीछे अपने ससुराल पक्ष की भूमिका पर शक है। उसका आरोप है कि इससे पहले भी उसके साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की जा चुकी है, जिस संबंध में पुलिस कार्रवाई भी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। हांलाकि इस बारे में पुलिस ने मीडिया कर्मियों के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर पता यह भी चला है कि घटना को अंजाम देने वाले युवक हैलमेट पहनकर आए थे, इसी वजह से घायल युवक उनका चेहरा नहीं पहचान पाया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
