प्रयागराज, 28 जनवरी, (हि.स)। स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन ने बुधवार को संस्थान परिसर में 14 स्टार्टअप कम्पनियों के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता, अनुसंधान के व्यवसायीकरण तथा उद्योग-शिक्षा साझेदारी को बढ़ावा देना है।
इन समझौता ज्ञापनों के तहत तकनीकी विकास, उत्पाद नवाचार, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन, मेंटरशिप, कौशल विकास, इंटर्नशिप, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं तथा अनुसंधान परिणामों के व्यावसायीकरण जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग किया जाएगा। यह पहल संस्थान की नवाचार-आधारित स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और युवा उद्यमियों को समर्थन देने की परिकल्पना के अनुरूप है।
इस अवसर पर ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने ने कहा कि इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन शैक्षणिक अनुसंधान को व्यावहारिक उत्पादों और सफल स्टार्टअप्स में परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नए समझौते स्टार्टअप्स को ट्रिपल आईटी इलाहाबाद की तकनीकी विशेषज्ञता, अनुसंधान अवसंरचना, फैकल्टी मेंटरशिप और छात्र प्रतिभा तक पहुंच प्रदान करेंगे, वहीं संस्थान को वास्तविक उद्योग चुनौतियों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
निदेशक ने बताया कि इस सहयोग में शामिल स्टार्टअप्स कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, सॉफ्टवेयर विकास, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, हेल्थ-टेक, फिन-टेक, एड-टेक तथा स्मार्ट सॉल्यूशंस जैसे विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस साझेदारी के माध्यम से स्टार्टअप्स को उत्पाद सत्यापन, पायलट परियोजनाओं और नवाचारों के विस्तार में सहयोग मिलेगा।
इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन से जुड़े डीन प्रो. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग एक सशक्त उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और रोजगार सृजन के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि ये समझौता पत्र छात्र उद्यमिता, लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और स्टार्टअप संस्कृति से परिचय को भी प्रोत्साहित करेंगे, जिससे व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में डीन (मानव संसाधन) प्रो. अखिलेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि प्रो. प्रमोद कुमार, प्रभारी, ने इन्क्यूबेशन सेंटर की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संस्थान के नेतृत्व, फैकल्टी सदस्यों, इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधियों तथा सहभागी स्टार्टअप्स के संस्थापकों की उपस्थिति रही। इन एमओयू पर हस्ताक्षर ट्रिपल आईटी इलाहाबाद द्वारा नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्टार्टअप मिशन में योगदान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर एनकोड सूत्रम, त्रिशूलोपल्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, सर्न प्रोस्थेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, वॉट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड, पेपरक्लिप इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इकोबोर्ड टेक, 3पी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, टेकॉरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, क्योरलेक्स हेल्थटेक प्राइवेट लिमिटेड, नेक्साफ्यूज़न टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कॉग्नीईज़ टेक्नो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, स्टॉर्नुएज लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, स्टोड्स एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, नरेंद्रपुर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड तथा ज़ॉनट्रेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों के साथ समझौते किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
