हरिद्वार, 28 जनवरी (हि.स.)। नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़ करने के आरोपित को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ 26 जनवरी को अपने साथ स्कूटी में बैठाकर नहर किनारे एकान्त जगह ले जाकर गलत हरकत कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।
कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज आरोपित को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता प्रेम जोशी पुत्र स्व. राम दत्त जोशी निवासी ग्राम कुवाली कोतवाली रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्यनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
