पूर्वी चंपारण,28 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड के उतरीं सुगांव पंचायत में बुधवार को लोक शिकायत निवारण विभाग के द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के तत्वावधान में पंचायत सरकार भवन परिसर में रक्त दान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार भारती और प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी प्रियंका ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जहां अलग-अलग विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का लाभ लेने के लिए जनता को जागरूक किया और सम्बंधित विभाग और अधिकारियों से मदद लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मोबाइल में सब कुछ उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप सभी तरह की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों को सचेत किया कि आज का युवा वर्ग मोबाइल में रील ज्यादा देखना पसंद करता है,जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए एडीएम श्री भारती ने उपस्थित महिलाओं को कहा कि अपने बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा देकर उपस्थित प्रशिक्षु डीएसपी के जैसा बनाने के लिए प्रेरित करें। ताकि हमारे बच्चे कहीं भी जाकर सफल जीवन जी सकें।
उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तब थाना,ब्लॉक,जिला के अधिकारियों से बातचीत करने में संकोच नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री आवास पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं अपने अधिकारियों को हर संभव क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दे रखा है। परंतु कहीं भी आवास मामले में कोई कठिनाई हो रहा हो तो आप प्रखंड के बीडीओ से शिकायत कर सकते हैं।
अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा था तब मोबाइल मेरा माध्यम था। आज के दौर में हर लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल है वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जाति,आय और आवासीय, परिमार्जन, दाखिल खारिज के काम में कोई परेशानी हो तो आप सीधे हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं शिविर में लगे रक्त दान शिविर में पंचायत के मुखिया रंजित झा ने रक्त दान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसके बाद बीडीओ नूतन किरण सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
