पलवल, 28 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई खनन विभाग और स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम पर माइनिंग माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। यमुना घाट पर चेकिंग के दौरान हुए इस हमले में सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचा, जबकि एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। चांदहट थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद व पलवल के सहायक खनन अभियंता चंदन भूषण तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि मंगलवार काे देर रात खनन रक्षक अमित कुमार, सुधीर नारा, रविदत्त तथा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम चांदहट यमुना घाट पर अवैध रेती खनन की जांच कर रही थी। इसी दौरान रेती से भरा एक हाइवा ट्रक घाट की ओर आता दिखाई दिया। टीम ने वाहन को रोककर चालक से ई-रवाना बिल मांगा, लेकिन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने ट्रक को जब्त कर थाने ले जाने की कार्रवाई शुरू की।
इसी बीच दो-तीन गाड़ियों में सवार सात-आठ युवक मौके पर पहुंचे, जिनका नेतृत्व चांदहट गांव निवासी राजू उर्फ पिद्दा कर रहा था। आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को ट्रक से जबरन नीचे उतारने का प्रयास किया और उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। हमलावरों ने सरकारी जीप पर पथराव शुरू कर दिया। एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार किया, जो किसी कर्मचारी को न लगकर वाहन में जा लगा। स्थिति बिगड़ती देख टीम ने मौके से हटकर अपनी जान बचाई।
चांदहट थाना पुलिस ने राजू उर्फ पिद्दा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
