फर्रुखाबाद , 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में मंगलवार की रात से शुरू हुई बरसात रुक रुक कर जारी है। इस बारिश से मेला राम नगरिया में कल्पवास कर रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं शहर के कई मोहल्लों में भी जलभराव हो गया है। इस बारिश से किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है।
रात में गरज के साथ शुरु हुई तेज बारिश बुधवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। इससे मेला रामनगरिया के रंग में भंग पड़ गया। तेज हवा के चलते कई कल्पवासियों की झोपड़ियां गिर गई। मेले में जलभराव हो गया। बच्चा बाबा का कहना है कि बारिश की वजह कई झोपड़ियां बह गईं। इस बारिश से शहर के मोहल्ला नेकपुर, चौरासी और फतेहगढ़ के कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियां चोक होने के कारण जलभराव हुआ है।
बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर में बिजली आती-जाती रही, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति अधिक गंभीर थी। कायमगंज क्षेत्र के लगभग 70 गांव, नवाबगंज क्षेत्र के 50 गांव और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल रही। शमशाबाद ब्लॉक में भी यही स्थिति बनी रही।
किसान रावेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रामवकस और विहारी लाल का कहना है कि सरसों की फसल में फूल आ गए हैं । तेज हवा के साथ बारिश से फूल झड़ गए हैं। आलू की फसल में जलभराव से रोग लगने की संभावना है। तेज हवा के साथ बारिश से गेहूं की फसल भी
गिर गई है, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। तंबाकू की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है। आलू मंडी सातनपुर में जलभराव होने से किसानों व्यापारियों को परेशानी हाे रही है। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एकाएक बारिश से बिगड़ी स्थिति को सही कराया जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार
