
पूर्वी सिंहभूम, 28 जनवरी (हि.स.)।
बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन के चालक पर 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपित की पहचान मन्नू उर्फ मनोज कुमार (45)के रूप में हुई है।
वह टेल्को कॉलोनी के राधिका नगर का रहनेवाला है।
घटना के बाद वह फरार हो गया है।परिजनों के अनुसार आरोपित रोजाना बच्ची को स्कूल ले जाता और लाता था। मंगलवार दोपहर को स्कूल वैन में ही उसने घटना को अंजाम दिया। शाम को घर लौटी बच्ची की हालत देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। पूछताछ पर बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनते ही परिवार में आक्रोश फैल गया। उन्होंने देर रात बिरसानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपित लंबे समय से बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करता था । मामले की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस हरकत में आ गई। पीड़िता को फौरन सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ
पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। वहीं देर रात तक लोग आरोपित की मांग को लेकर हंगामा करते रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
