उत्तरकाशी, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही लोगों के लिए दुश्वारियां भी खड़ी हो गई हैं। उत्तरकाशी जनपद में बर्फबारी से दर्जनों ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है । यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी, हर्षिल वैली, मोरी की दर्जनों सड़कें हिमपात से एक पुनः बंद हो गई है।
बुधवार को उत्तरकशी और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कुछ कुछ स्थानों पर चटक धूप खिली। उधर, गंगोत्री धाम में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के चलते 2 फीट तक बर्फ जम गई है और तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनी हुई है। पुलिस बल के जवान भारी बर्फबारी के बावजूद मंदिर की सुरक्षा में डटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
