रामगढ़, 28 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बुधवार काे जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की समीक्षा की गई। बैठक के दाैरान डीसी ने कहा कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई हाे। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि चुट्टूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
डीसी ने वर्तमान में घाटी में लगाई गई लाइटों के नियमित रूप से कार्य करने की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने घाटी क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाई गई साइन बोर्ड की संख्या में वृद्धि कर वाहनों का स्पीड कम करने हेतु कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कियाा। बैठक के दौरान घाटी में ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने, घाटी में हाई मास्ट लाइट लगाने, सीसीटीवी कैमरे, वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिंहितिकरण आदि को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीसी द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को सम्मानित किया जाएगा। लोगों में जागरूकता पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के जीवन को बचा सके। वहीं उन्होंने हिट एंड रन से संबंधित योजना की लाभ प्रक्रिया की जानकारी दी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
