रायगढ़, 28 जनवरी (हि.स.)। बेहतर पुलिसिंग के जरिये रायगढ़ में अमन ,चैन ,शांति स्थापित कर कानून व्यवस्था को मजबूत करना ,अपराधों पर लगाम लगाम लगाना और फौरन कार्रवाई करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। उक्त बातें रायगढ़ जिले के नव पदस्थ एसएसपी शशिमोहन सिंह ने आज बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में पत्रकारों से एक औपचारिक भेंट के दौरान कही। इसके साथ ही उन्होंने अब तक के कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए अपना विजन भी पेश किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और एसएसपी शशिमोहन सिंह ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा वर्ष 1997 में डीएसपी चयन के बाद राज्य के विभिन्न जिलों एवं बटालियन में दी गई सेवाओं और अनुभवों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिसिंग को लेकर स्पष्ट किया कि, पुलिस का मूल दायित्व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है और यदि कोई अपराध घटित होता है तो अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसी दिशा में रायगढ़ पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। साथ ही उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और जिला पुलिस आमजन व पुलिस के बीच सेतु बनकर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का प्रयास करेगी।
उन्होंने साइबर फ्रॉड को वर्तमान समय की बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि, प्रदेश के 8 जिलों के साथ रायगढ़ जिले को भी नए साइबर पुलिस थाने की सौगात मिली है, जिससे साइबर अपराध के पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही संभव होगी और आधुनिक संसाधनों के साथ साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अवैध जुआ, सट्टा, शराब जैसे सामाजिक बुराइयों पर भी सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, जिस पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, पुलिस और समाज के समन्वय से ही सुरक्षित रायगढ़ का निर्माण संभव है। आमजन एवं मीडिया के सहयोग से जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सुशांतो बनर्जी और जिले के पत्रकारगण मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान
