मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अवैध रूप से नशीली दवाओं, ड्रग्स व कफ सीरप की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर बुधवार मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण, नारकोटिक्स आधारित दवाओं का पृथक लेखा-जोखा और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेडिकल दुकानों पर अभियान चलाकर नियमित जांच की जाएगी। जिन दुकानदारों द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया जाएगा, चिन्हित स्थान से अलग दुकान चलाई जाएगी या अवैध भंडारण पाया जाएगा, उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। नारकोटिक्स आधारित दवाओं की बिक्री का अलग रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाएगा।
पर्यटन स्थलों पर नशीले पदार्थों के सेवन पर भी विशेष नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सघन अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग को शराब और मादक पदार्थों की दुकानों की नियमित चेकिंग, मुख्य मार्गों व हाईवे से अवैध बिक्री हटाने और किसी भी प्रकार के संकेतक बोर्ड पर रोक लगाने को कहा गया है।
इसके साथ ही जनपद के सभी रजिस्टर्ड होलसेलर व रिटेलर दुकानदारों की सूची पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि पुलिस द्वारा गहन जांच की जा सके। युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान भी तेज किए जाएंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
