नोएडा, 28 जनवरी (हि.स.)। थाना बीटा- दो क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर पर यातायात ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ऊछला और कार की बोनट पर गिर गया। कार चालक करीब 500 मीटर तक उसे बोनट पर लेकर आगे चला गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुरमीत चौधरी बुधवार की शाम को पी-3 गोल चक्कर पर ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक लाल रंग की कार वहां पर आई। ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के चलते उन्होंने कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जब कार रुकवाने का प्रयास किया तो उसने टक्कर मारने की नीयत से उसकी तरफ गाड़ी तेजी से चलाई। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने अपने आपको बचाने के लिए छलांग लगाया तो वह कार की बोनट पर जा गिरा। उनके अनुसार करीब 500 मीटर तक कार चालक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बोनट पर बैठाकर वहां से ले गया। उन्होंने बताया कि काफी चिल्लाने के बाद कार चालक ने वाहन को रोका। तब उनकी जान बची। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
हिन्दुस्तान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
