पूर्वी चंपारण,28 जनवरी (हि.स.)।रक्सौल अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रक्सौल और आदापुर प्रखंड के विभिन्न विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधायक ने पुलिस विभाग, भूमि व राजस्व, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,नगर परिषद, कृषि, सहकारिता, बाल विकास परियोजना , पथ निर्माण, अवर निबंधन, श्रम संसाधन, जीविका और कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक-एक कर कार्यों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। बैठक के दौरान विधायक श्री सिन्हा के कड़े तेवर देखने को मिले और उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का बोलबाला पूरी तरह समाप्त होना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि आम जनता को अपने काम के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और जो भी अधिकारी जनसेवा में शिथिलता बरतेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक ने राशन कार्ड, दाखिल-खारिज और विकास योजनाओं से जुड़ी फाइलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादित करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और नल-जल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने पर जोर दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद ने भी प्रशासनिक पारदर्शिता को लेकर अपनी बात रखी। बैठक में मुख्य रूप से एडीएसओ महेन्द्र प्रताप, अवर निबंधन पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन, बीडीओ जय प्रकाश, सीओ शेखर राज, सीडीपीओ राखी कुमारी, एमओ गौरव कुमार, नगर प्रबंधक अभिनाश कुमार, जेई राजकुमार राय सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाना और क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना रहा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
