नाहन, 28 जनवरी (हि.स.)। राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव सिरमौर के पच्छाद के छात्र सारांश सेवल ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सारांश विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययन कर रहा है व बहुआयामी प्रतिभासंपन्न छात्र है।
विद्यालय प्रभारी संजय अत्री ने बताया कि उक्त परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसके द्वितीय चरण को उत्तीर्ण करने पर विद्यार्थी को प्रथम वर्ष ₹4000 प्रति माह द्वितीय वर्ष ₹5000 प्रति माह वह तृतीय वर्ष ₹6000 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
उन्होंने इस अनूठी उपलब्धि के लिए सारांश,उसके अभिभावक एवं समूचे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए बताया कि सारांश एक अत्यंत प्रतिभाशाली विद्यार्थी है जो शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ गायकी व पेंटिंग की महारथ भी रखता है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के अंतर्गत जिला सिरमौर से केवल 11 विद्यार्थियों का चयन होना था जिसमें सारांश ने सातवां रैंक प्राप्त कर यह उपलब्धि अपने नाम की। शिक्षा खंड सराहां से यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला सारांश एकमात्र विद्यार्थी है।
विदित रहे कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव से 2 विद्यार्थियों ने नैशनल मिडल मैरिट छात्रवृत्ति परीक्षा एवं एक छात्रा ने नौवीं कक्षा की नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
