आगरमालवा, 29 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में नीमच-भोपाल राजमार्ग-41 पर बुधवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के नीमच से लहसुन भरकर कोलकाता जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक चालक व उसका साथी केबिन में बुरी तरह से फंस गये। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा युवकों को निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन भारी ट्रक के नीचे दबे दोनों को हाथों से निकालना संभव नहीं हो पाया। अंततः जेसीबी मंगवाई गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार हादसा जिले के कानड़ पुलिस थानान्तर्गत हुआ जहां सामने से आ रहे एक वाहन ने ट्रक को अचानक कट मार दिया। संतुलन बिगड़ते ही ट्रक सड़क पर पलट गया और यह भयावह हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक अफसर (24) पुत्र आबिद और उसके साथी मुबारिक (25) पुत्र आरिफ, दोनों निवासी मुख्तियारनगर कादराबाद, जिला सीहोर की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा
