काहिरा, 29 जनवरी (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल (सीएएफ) की अनुशासन समिति ने एएफकॉन मोरक्को 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान हुई घटनाओं को लेकर सेनेगल फुटबॉल फेडरेशन (एफएसएफ), रॉयल मोरक्कन फुटबॉल फेडरेशन (एफआरएमएफ) सहित कई खिलाड़ियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। ये घटनाएं सीएएफ डिसिप्लिनरी कोड का उल्लंघन मानी गई हैं।

फाइनल मुकाबले के स्टॉपेज टाइम में विवाद उस समय गहराया, जब वीएआर समीक्षा के बाद मोरक्को को पेनल्टी दी गई, जबकि उससे कुछ ही क्षण पहले सेनेगल का एक गोल रद्द कर दिया गया था। इस फैसले से नाराज सेनेगल के मुख्य कोच पापे थियाव खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले गए, जिससे रबात में मैच करीब 16 मिनट तक रुका रहा और स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

करीब 16 मिनट के विलंब के बाद सेनेगल के खिलाड़ियों के लौटने पर मैच दोबारा शुरू हुआ। हालांकि, मोरक्को के ब्राहिम डियाज़ पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। मुकाबला अतिरिक्त समय तक गया, जहां पापे गेये के शानदार गोल की बदौलत सेनेगल ने खिताब अपने नाम किया।
सीएएफ ने सेनेगल के कोच पापे थियाव के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें “अनुशासनहीन आचरण, फेयर प्ले और ईमानदारी के सिद्धांतों के उल्लंघन तथा खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने” के आरोप में पांच आधिकारिक सीएएफ मैचों के लिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा उन पर 1 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
सेनेगल के विंगर इलिमान चेइख बरॉय नदियाये (एवर्टन) और क्रिस्टल पैलेस के फॉरवर्ड इस्माइला सार को रेफरी के प्रति अनुचित व्यवहार के चलते दो-दो सीएएफ मैचों के लिए निलंबित किया गया है।
सेनेगल फुटबॉल फेडरेशन (एफएसएफ) पर कुल 6.15 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इसमें समर्थकों के अनुचित व्यवहार के लिए 3 लाख डॉलर, खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ के असंयमित आचरण के लिए 3 लाख डॉलर और पांच खिलाड़ियों को पीला कार्ड मिलने के कारण 15 हजार डॉलर का जुर्माना शामिल है।
रॉयल मोरक्कन फुटबॉल फेडरेशन (एफआरएमएफ) पर भी भारी जुर्माना लगाया गया। स्टेडियम में बॉल बॉयज़ के अनुचित व्यवहार के लिए 2 लाख डॉलर, रिव्यू क्षेत्र में घुसकर रेफरी के काम में बाधा डालने के लिए खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ पर 1 लाख डॉलर और समर्थकों द्वारा लेज़र का इस्तेमाल करने के लिए 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया। इस तरह मोरक्को पर कुल 3.15 लाख डॉलर का जुर्माना लगा।
इसके अलावा पेरिस सेंट-जर्मेन के राइट बैक अशरफ हकीमी को दो आधिकारिक सीएएफ मैचों के लिए निलंबित किया गया है, जिसमें से एक मैच का निलंबन एक वर्ष के लिए निलंबित (सस्पेंडेड) रखा गया है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी इस्माइल सैबारी को तीन सीएएफ मैचों के लिए निलंबित किया गया और उन पर 1 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
सीएएफ ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने मोरक्को फुटबॉल फेडरेशन (एफआरएमएफ) के उस विरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें सेनेगल फुटबॉल फेडरेशन (एफएसएफ) पर एएफकॉन नियमों के अनुच्छेद 82 और 84 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
सीएएफ के इन फैसलों के बाद एएफकॉन फाइनल से जुड़ा विवाद अब औपचारिक रूप से समाप्त माना जा रहा है, हालांकि दोनों देशों में इस पर बहस जारी रहने की संभावना है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
