पूर्वी चंपारण,29 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर में छात्र कल्याण अधिष्ठाता (DSW) के तत्वावधान में वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की समग्र जांच करना तथा उन्हें स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। स्वास्थ्य शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान सामान्य चिकित्सीय परीक्षण, रक्तचाप, वजन, शुगर सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उपयोगी परामर्श भी प्रदान किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने शिविर का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी हालचाल पूछे। इस अवसर पर अपने संदेश में उन्होंने कहा

“स्वस्थ विद्यार्थी ही एक सशक्त समाज और राष्ट्र के आधार स्तंभ होते हैं। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर समान रूप से ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता (DSW) प्रो. आर्तत्राण पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है।”उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, अनुशासित जीवनशैली अपनाने तथा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
