जम्मू, 29 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दो मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन जैसे पदार्थ की बरामदगी के साथ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

गांधी नगर पुलिस स्टेशन में धारा 8 21 22 25 27-ए ।29 एनडीपीएस अधिनियम और धारा 111 बीएनएस के तहत मामला एफआईआर संख्या 18 2026 दर्ज की गई है। नाका चेकिंग के दौरान पीएसआई जुबैर मंजूर के नेतृत्व में पुलिस दल ने गांधी नगर स्थित करण एंटरप्राइजेज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। व्यक्तिगत तलाशी के दौरान सोनू रंधावा पुत्र बिट्टू रंधावा निवासी वाल्मीकि कॉलोनी नगर के पास से 13.05 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ एक डिजिटल वजन मशीन नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
शानू मट्टू पुत्र पप्पू मट्टू निवासी वाल्मीकि कॉलोनी गांधी नगर के पास से 7.67 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और नकदी बरामद हुई। प्रतिबंधित सामग्री को मौके पर ही जब्त कर सील कर दिया गया। आरोपियों द्वारा नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा वाहन भी जब्त कर लिया गया।
गवाहों के बयान दर्ज किए गए और दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA
