गुवाहाटी , 29 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने चोरी मामले में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए खुफिया जानकारी के आधार पर एजी कॉलोनी, बेहारबारी इलाके में छापा मारा।

अभियान के दौरान एक चोरी के आरोपित रिंकू बनिक (21) को उज्ज्वल नगर, सर्वे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने लगभग चाकर लो वज़न के एसी कॉपर पाइप तथा लगभग 1.5 किलो वज़न की कॉपर वायरिंग बरामद की। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी
