

मेदिनीपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। बेलदा रेलवे स्टेशन से डाउन जाजपुर एक्सप्रेस ट्रेन से दो पूर्णवयस्क अजगर सर्प बरामद किए गए हैं। रेल पुलिस (जीआरपी) ने गुरुवार सुबह ट्रेन के डिब्बे में सघन तलाशी अभियान चलाया। उस समय ये दोनों अजगर सर्प सीट के नीचे छिपे पाए गए।

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में सर्पों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर डाउन् जाजपुर एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया और दो पूर्णवयस्क अजगर सर्प बरामद किए गए। सर्पों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए रेल पुलिस ने तुरंत बेलदा वन विभाग के अधिकारियों के हवाले किया।

बेलदा वन विभाग के कर्मचारी सर्पों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया में हैं, जिससे उनकी प्राकृतिक जीवन शैली बनी रहे। रेल पुलिस ने इस सफलता को जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के लिए एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह दोनों सर्प अवैध तस्करी के लिए लाए गए थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
