हरिद्वार, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के आईआईटी रुड़की में गुरुवार को सम्पन्न हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 41 वीं अर्धवार्षिक बैठक में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएचडीसी) को नराकास वैजयंती योजना के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समिति में रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों के 73 केंद्रीय संस्थान एवं कार्यालय सदस्य हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में समिति के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी ने टीएचडीसी के सहायक प्रबंधक नीरज शर्मा को प्रथम पुरस्कार और सहायक प्रबंधक गोविंद रेलिया को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय को सार्वजनिक उपक्रमों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजभाषा हिंदी की प्रगति की अर्धवार्षिक रिपोर्टों की समीक्षा की गई और भारत सरकार की राजभाषा नीति, संविधान में राजभाषा संबंधी प्रावधान, राजभाषा अधिनियम, 1963 और राजभाषा नियम, 1976 की जानकारी साझा की गई। डॉ. त्रिपाठी ने नराकास वैजयंती योजना के अंतर्गत पुरस्कृत संस्थानों को बधाई दी।
बैठक में आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत, राजभाषा प्रभारी प्रो. अविनाश पाराशर, राजभाषा विभाग के उप निदेशक छबिल मेहेर, सदस्य सचिव पंकज कुमार शर्मा समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
