संभल, 29 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल में संभल-बदायूं सीमा पर गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई। गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसा आज दोपहर जनपद संभल के थाना बहजोई और जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर की सीमा पर स्थित गांव पीपली के पास हुआ। मृतक की पहचान बदायूं जनपद के थाना बिसौली अंतर्गत सिद्धपुर की मढैया निवासी 37 वर्षीय लालू पुत्र के रूप में हुई है। ऑटो में सवार बदायूं जनपद के थाना उधैती के गांव गदरौली निवासी 40 वर्षीय हीराकाली पत्नी रामौतार गंभीर रूप से घायल हुई हैं। चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई के प्रभारी डॉ सचिन वर्मा ने बताया कि अस्पताल लाए गए घायलों में लालू की मौत हो गई, जबकि हीराकली को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। बहजोई पुलिस को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar
