जांजगीर-चांपा, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकर में धान खरीद से जुड़े टोकन नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने बुधवार देर रात कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसान की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार किसान लंबे समय से धान बेचने के लिए टोकन मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन बार-बार प्रयास के बावजूद उसे टोकन नहीं मिल सका। इससे मानसिक रूप से परेशान किसान ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने कहा कि वह शासन-प्रशासन के रवैये से त्रस्त हो चुका है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वीडियो में किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मेहनत से उगाई गई फसल को बेचने के लिए उसे भटकना पड़ रहा है। टोकन की व्यवस्था नहीं होने से उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वह तनाव में था।
अकलतरा थाना पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने वीडियो को भी जब्त कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में धान खरीद व्यवस्था और टोकन वितरण को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल किसान का इलाज जारी है और पुलिस परिजनों व संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लालिमा शुक्ला पुरोहित
—————
हिन्दुस्थान समाचार / LALIMA SHUKLA PUROHIT
