मीरजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा क्षेत्र में एक जलाशय से निकली अहरौरा मेन कैनाल में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार काे थाना पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच

शुरू कर दी है।

अहरौरा थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आज सुबह अहरौरा मेन कैनाल में शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान इलाके के मानिकपुर निवासी सुजीत कुमार (32) पुत्र छोटे लाल के रुप में हुई। मृतक के परिजनाें से
पूछताछ में पता चला है कि सुजीत बीती रात बुधवार की रात अहरौरा से पैदल अपने गांव मानिकपुर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में अंधेरे के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर पड़ा। नहर में पानी अधिक होने और ठंड के मौसम के कारण वह बाहर नहीं निकल सका, जिससे डूबकर
उसकी मौत हो गई। शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
