अलीपुरद्वार, 29 जनवरी (हि.स)। फालाकाटा में असम से आंध्र प्रदेश जा रहा एक 16 चक्का ट्रक गलत रास्ते पर चले जाने से निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस गया। यह घटना बुधवार देर रात अलीपुरद्वार के फालाकाटा–सलसलाबाड़ी निर्माणाधीन हाईवे पर हुई। ट्रक के फंसने से गुरुवार सुबह इलाके में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक गुवाहाटी से सामान लेकर आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा था। चालक याम सोलबाम ने बताया कि मदारीहाट एशियन हाईवे की ओर जाने के बजाय वह गलती से फालाकाटा की तरफ आ गया। रात करीब तीन बजे बालुरघाट इलाके के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान सड़क किनारे डाली गई ढीली मिट्टी में ट्रक का पहिया धंस गया। वहां सड़क किनारे डंपरों से मिट्टी डालने का काम चल रहा था, जिससे सड़क बेहद संकरी हो गई थी।

कई प्रयासों के बावजूद चालक ट्रक नहीं निकाल सका। गुरुवार तड़के मदद की तलाश में वह फालाकाटा पहुंचा, लेकिन निजी अर्थमूवर नहीं मिला। अंततः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)का अर्थमूवर मौके पर पहुंचा और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया।
रात में बड़ा जाम नहीं लगा, लेकिन सुबह वाहनों का दबाव बढ़ने पर दोनों ओर गाड़ियां रुक गईं। ट्रक हटते ही यातायात जल्द ही सामान्य हो गया और ट्रक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
