कोलकाता, 29 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता से सटे इलाकों में बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद रफीक (55), निवासी नारकेलडांगा मेन रोड, थाना नारकेलडांगा; अभिषेक कर्मकार (30), निवासी दत्तापुकुर, उत्तर 24 परगना; हाशेम अली (30), निवासी दत्तपुकुर, थाना बारासात; और वृंदावन दास बैराग्य (34), निवासी कालीगंज, नदिया के रूप में हुई है।

इस दौरान एसटीएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच बंगाल एसटीएफ कर रही है।

गुरुवार को एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम बंगाल एसटीएफ की एक टीम ने उल्टाडांगा थाना अंतर्गत 48, कैनाल वेस्ट रोड पर छापेमारी की। इस दौरान असमा खातून पेयादा (42) नामक महिला को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.325 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार महिला को बारासात की द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई है।
इससे पहले 25 जनवरी को इसी मामले में चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। उस दिन निमता थाना अंतर्गत डाक्टर बागान इलाके में बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर छापेमारी कर एक वाहन को भी जब्त किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कुल तीन किलोग्राम ‘पावर’ (जो हेरोइन की लत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) और 410 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
ताजा गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुल गिरफ्तार आरोपितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एसटीएफ के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थों की ग्रे मार्केट में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके गिरोह की कड़ियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
