मंडी, 29 जनवरी (हि.स.)। शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत भरौण के दुदर गांव में आज दूसरी बेटी ने अपने पिता की अर्थी को कांधा दिया व मुखाग्नि तथा अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। अभी कुछ ही समय हुआ जब इसी गांव की एक अन्य बेटी ने भी कोई सगा भाई न होने पर अपने पिता की अर्थी को कांधा देकर अंतिम संस्कार की रस्में निभाई थीं। दुखद पहलू यह है कि दुदर गांव के कमलकांत पटयाल उर्फ सिद्धू की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अभी आठ नौ माह पूर्व ही उसके नौजवान बेटे ने घर में ही बंदूक दुर्घटना से अपनी जान गवांई थी। यही नहीं लगभग 15-18 साल पहले उसकी धर्मपत्नी भी पेड़ से गिरकर इस दुनिया को छोड़ गई थी। ऐसे में उसके पीछे एकमात्र बेटी ने अपने पिता की अर्थी को कंधा व मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्में अदा की। कमलकांत शिक्षा विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर लंबी सेवाएं देने के बाद रिटायर हुए थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
