– तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना
भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश के मौसम में बीते दो दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के असर से प्रदेश के करीब 60 फीसदी हिस्से में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। हालांकि आज गुरुवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 31 जनवरी से एक बार फिर मावठा गिरने की संभावना है। नया सिस्टम भी काफी मजबूत बताया जा रहा है, जिससे बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जनवरी से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। एक-दो दिन बाद इसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा। ऐसे में फरवरी की शुरुआत में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आज गुरुवार सुबह प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिलों में कोहरे का असर रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और शाजापुर में हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने कहीं भी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन आज दिनभर सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बनी रहेगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी से ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्का कोहरा छा सकता है। बारिश का कोई अलर्ट नहीं, लेकिन दिन-रात ठंड का असर बढ़ेगा। 31 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़ और शाजापुर में मौसम बिगड़ सकता है। जबकि 1 फरवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और मावठे की संभावना जताई गई है।
बारिश और शीतलहर के कारण प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। कई शहरों में रात का तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। हालांकि पिछले तीन दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बुधवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे यहां कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। रात का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा, यानी दिन-रात के तापमान में सिर्फ 1.2 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ। इसके अलावा दतिया में 19.7, टीकमगढ़ में 20.4, नौगांव में 21, खजुराहो में 21.4, श्योपुर में 21.8, गुना-पचमढ़ी में 22.8, उमरिया में 22.9, भोपाल, सतना और इंदौर में 23.3, दमोह में 23.6 तथा उज्जैन और शिवपुरी में 24 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
