भागलपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर महिला पुलिस कर्मी का आपत्तिजनक फोटो एवं विडियो वायरल करने वाला अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को एसएसपी कार्यालय से दी गई।

उन्हाेंने बताया कि बीते 24 जनवरी को एक भागलपुर निवासी महिला सिपाही की मां ने बरारी थाना को सूचित किया कि मेरी बेटी का फोटो एवं विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। प्राप्त सूचना एवं महिला सिपाही के मां के लिखित आवेदन के आधार पर बरारी थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया। उक्त दर्ज प्राथमिकी में अंकित यूजर आईडी लिंक का तकनीकी अनुसंधान किया गया,जिसमें प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर फोटो वायरल करने वाला अपराधकर्मी मो हयात घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ विधिवत् गिरफ्तार कर इस संबंध में आवश्यक पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
