चित्तौड़गढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के चंदेरिया थानांतर्गत मान्दलदा में सिरोडी जाने वाले रास्ते के पास मार्बल स्लरी डालने के स्थान पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है। भीलवाड़ा से आई एफएसएल टीम ने शव करीब 25 दिन पुराना बताया है। शिनाख्तगी के लिए शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इसके हाथ पर लिखे नाम के आधार पर शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के चंदेरिया थानांतर्गत मान्दलदा में सिरोडी जाने वाले रास्ते के पास मार्बल स्लरी डालने के स्थान पर एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। जांच में शव काफी समय पुराना प्रतीत हुआ। महिला के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। शव को नियमानुसार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इससे मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल का एमओबी चित्तौड़गढ़ टीम व भीलवाड़ा से आई एफएसएल टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है। शव की पहचान के प्रयासों के तहत महिला के हुलिए, कपड़ों एवं अन्य चिन्हों के आधार पर जानकारी एकत्र की जा रही है तथा गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है।
बुरी तरह से सड़ गया था शव
चंदेरिया थानाधिकारी मोतीराम ने बताया कि पहले मार्बल स्लरी की मिट्टी के ढेर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव दबा होने की सूचना थी। पुलिस पहुंची तो मौके पर मृतक के एक पैर की हड्डी व दूसरा पैर घुटने के यहां से मुडा हो निकला हुआ नजर आ रहा था। मौके पर मिट्टी को हटवाया तो शव अज्ञात महिला का हो काफी क्षत विक्षत हालत में था। इसके चेहरे की चमड़ी हटी हो चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव को सांवलियाजी चिकित्सालय चित्तौडगढ़ के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतका के शरीर पर महरून कलर की फुल आस्तीन की जर्सी एवं गुलाबी कलर की लेगी पहनी हुई है। महिला के सीर पर काले बाल है। बाएं हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में Puran Sang Geeta नाम गुदा हुआ है।
स्लरी हटाने के लिए चला पंजा तो दिखा शव
चंदेरिया सीआई मोतीराम ने बताया कि मांदलदा के यहां पर मार्बल स्लरी की डंपिंग की जाती है। मार्बल स्लरी हटाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी से स्लरी हटाई, जिसमें यह शव दबा होने की जानकारी मिली। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। शव की शिनाख्तगी के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा पाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
