प्रयागराज, 29 जनवरी (हि.स.)। रज्जू भैय्या का संपूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए समर्पित था। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के माध्यम से उन्हें स्मरण करना समाज में एकात्मता और बंधुत्व के भाव को पुष्ट करता है। यह बात गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित संघ कार्यालय में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) की जयंती के मौके पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरएसआर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कही।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित, सरकारी अस्पतालों को मिलेगा। सहयोग शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। विभाग प्रचारक सुबंधु ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संघ का स्वयंसेवक विषम परिस्थितियों में सदैव समाज के साथ खड़ा रहता है। न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि एकत्रित किया गया सैकड़ों यूनिट रक्त स्थानीय सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा, जिससे निर्धन व जरूरतमंद मरीजों की सहायता हो सके।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) की जयंती गुरुवार को सेवा संकल्प के रूप में मनाई गई। सिविल लाइंस स्थित संघ कार्यालय में ‘प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) स्मृति सेवा न्यास’ के तत्वावधान में भव्य सुंदरकांड पाठ एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता की सेवा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर, विभाग कार्यवाह संजय, भाग कार्यवाह मनोज एवं सह भाग कार्यवाह विरेंद्र, दक्षिण भाग प्रचारक देवदत्त , नैनी भाग प्रचारक मंगल , नगर प्रचारक आशीष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत के व्यक्तियों सहभागिता की। अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
