राजगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाबे में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे-बहू पर खर्चा न उठाने व खाना मांगने की बात पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित बहू-बेटा के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम नारियाबे निवासी 65 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भैरुसिंह वर्मा ने बताया कि खेती किसानी का काम करता हूं, बीती रात बेटे इमरत और बहू सीमाबाई से पत्नी कंचनबाई के लिए खाना मांगा तो बहू-बेटे गालियां देने लगे, विरोध करने पर बहू-बेटे ने बजुर्ग मां-बाप के साथ मारपीट की साथ ही कहा कि अब खाना मांगा तो जान से खत्म कर देंगे।

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि बुजुर्ग पति-पत्नी का आवश्यक खर्चा भी नही उठाते है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित बेटा इमरत वर्मा और उसकी पत्नी सीमाबाई के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल कल्याण अधिनियम की धारा 24 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
