राजौरी, 29 जनवरी (हि.स.)।

राजौरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक इफ्तखार अहमद ने देर रात सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण केरी ब्लॉक डूंगी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल राजौरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान जीएमसी राजौरी के उप अधीक्षक डॉ. जाविद चौधरी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रही। विधायक ने घायल मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की तथा उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और उपचार की विस्तार से समीक्षा की।
माननीय विधायक ने अस्पताल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी घायलों को बिना किसी लापरवाही के गंभीरता से समुचित चिकित्सा सुविधा और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के घायलों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए।
अस्पताल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए विधायक ने डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करें तथा पहचान पत्र अवश्य पहनें ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को संबंधित कर्मचारियों की पहचान करने में कोई कठिनाई न हो।
माननीय विधायक ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का निरीक्षण किया तथा रात के समय अस्पताल की समग्र कार्यप्रणाली का आकलन करने के लिए लगभग दो घंटे तक जीएमसी राजौरी में मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक इफ्तखार अहमद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं जिन्हें वह संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर शीघ्र दूर करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी समस्या नजर आए तो तुरंत अस्पताल प्रशासन या उनके कार्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ प्रभावी और मरीजों के अनुकूल अस्पताल व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA
