हुगली, 29 जनवरी (हि.स.)। रिषड़ा विद्यापीठ में गुरुवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए विद्यालय के खेल मैदान को और अधिक उन्नत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के उच्च शैक्षणिक और अनुशासनिक मानकों की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार तिवारी ने भी अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दी जाती है और भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को महत्व दिया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
