हमीरपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लव जिहाद धर्मांतरण का दबाव, गैंगरेप के चौथे आरोपित ने गिरफ्तारी का दबाव पड़ते ही गुरूवार काे अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की। इसमें 30 जनवरी को सुनवाई होनी है। पीड़िता के वकील इस जमानत अर्जी का विरोध करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।

पीड़िता के अधिवक्ता आलोक मिश्रा कानपुर ने गुरुवार को बताया कि सुमेरपुर कस्बे में 15 जनवरी को हुए लव जिहाद, गैंगरेप, धर्मांतरण के दबाव के चौथे आरोपित फहीमुद्दीन उर्फ लाला ने पुलिस का दबाव पड़ने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी प्रस्तुत की है। इस अर्जी में 30 जनवरी को सुनवाई नियत की गई है। उन्होंने बताया कि वह पीड़िता की तरफ से इस अर्जी का अदालत में पुरजोर विरोध करेंगे। उसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अधिवक्ता के अनुसार यह जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर के समक्ष प्रस्तुत की गई है।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
