नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को बजट सत्र के दूसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद 1 फरवरी (रविवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रश्न काल के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 रखा। इसके बाद शून्य काल के प्रारंभ होने पर अध्यक्ष ने कार्यवाही को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

संसद की कार्यवाही अब 1 फरवरी को सुबह 11 बजे फिर से शुरु होगी। सरकार परंपरा को बनाए रखते हुए रविवार होने के बावजूद बजट पेश करेगी।बजट से एक दिन पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है, लेकिन इस बार इसे तीन दिन पहले ही टेबल किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर
