
जौनपुर,29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के यादवनगर नई बस्ती में बुधवार रात एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे एक बरही समारोह में शामिल होने आए थे।
सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर निवासी संतोष गौतम पुत्र स्व पन्नालाल अपने साले गुड्डू गौतम के साथ रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव की नई बस्ती में स्थित राहुल गौतम के घर आए थे। राहुल गौतम के घर पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य में बरही का आयोजन किया जा रहा था।
कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए दोनों रात करीब पौने आठ बजे बाइक से पास के अरविंद गौतम के यहां बैटरी लेने गए थे। बैटरी लेकर लौटते समय संतोष और गुड्डू ने अपने साथ सिपाही गौतम(18) को भी ले लिया था।
जैसे ही वे नेशनल हाईवे 135 ए पर चढ़े, जौनपुर से भदोही की ओर जा रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष गौतम और गुड्डू गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवाया। घायल सिपाही गौतम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में गुरुवार को जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
