
धमतरी, 29 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले ने एक बार फिर डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे देश के लिए नई राह खोल दी है। जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा से गुरुवार काे समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से देश में पहली बार ऑनलाइन करारोपण की सफल शुरुआत की गई। इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिये यूपीआई से संपत्ति कर का भुगतान कर डिजिटल कर संग्रह का सफल प्रयोग किया गया।

यह पहल ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल भुगतान, पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस नवाचार की खुले मंच से सराहना करते हुए कहा कि अब देश के बड़े महानगर भी छत्तीसगढ़ से सीखेंगे। उनका वक्तव्य राज्य द्वारा अपनाए गए तकनीकी नवाचारों की राष्ट्रीयस्तर पर स्वीकार्यता को दर्शाता है।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक, संचालक पंचायत छत्तीसगढ़ प्रियंका महोबिया, कलेक्टर धमतरी अबिनाश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण सार्वा, उपसंचालक पंचायत नकुल वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत रोहित बोरझा, सरपंच नगरी नागेंद्र बोरझा एवं सचिव मदन सेन सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से करारोपण और कर भुगतान की यह डिजिटल व्यवस्था ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों को सरल, तेज और पारदर्शी बनाएगी। अब नागरिक घर बैठे यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे, जिससे पंचायतों को राजस्व संग्रह में सुविधा मिलेगी और बकाया कर की समस्या में भी कमी आएगी।
कोप्रमुख सचिव निहारिका बारीक ने इसे “डिजिटल इंडिया” और “आत्मनिर्भर पंचायत” की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। वहीं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि धमतरी ने तकनीक के माध्यम से सुशासन का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिस पर पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने ग्राम पंचायत सांकरा की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह मॉडल जल्द ही प्रदेश की सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में राज्य देश का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
