कठुआ, 29 जनवरी (हि.स.)। सरकारी जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर को स्वच्छ भारत अभियान शहरी 2.0 के तहत आवास एवं शहरी विकास विभाग जम्मू-कश्मीर (यूटी) द्वारा ‘ग्रीन कैंपस’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। यह उपलब्धि कॉलेज की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस अवसर पर नगर समिति हीरानगर के कार्यकारी अधिकारी ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना को मान्यता प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही कॉलेज और नगर समिति हीरानगर के बीच स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण अनुकूल पहलों को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए। यह मान्यता कॉलेज द्वारा अपनाई गई हरित पहलों, कचरा पृथक्करण, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों का परिणाम है। प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने विभाग और नगर समिति का आभार जताते हुए भविष्य में भी हरित पहलों को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
