औरैया, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं आईजीआरएस में प्राप्त संदर्भों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों की समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है, इसलिए सभी अधिकारी आवेदक से संवाद कर तत्वों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए संतुष्टि प्रतिशत शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को फॉर्मर रजिस्ट्री व पीएम किसान लाभार्थियों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने को कहा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बीएचएनडी दिवस के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
