शिमला, 29 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बीच राज्य सरकार ने आम जनता को राशन उपलब्ध करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। राज्य खाद्यान्न आयोग के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. कत्याल ने गुरूवार को बताया कि भारी बर्फबारी के बावजूद राज्य सरकार सभी लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण बिजली और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं, जिससे उचित मूल्य की दुकानों में पॉइंट ऑफ सेल मशीनों के संचालन में दिक्कतें आई हैं।

डॉ. कत्याल ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार, राज्य खाद्यान्न आयोग और जिला प्रशासन ने मिलकर समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं, ताकि किसी भी लाभार्थी को राशन से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की सभी उचित मूल्य की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है, जिनमें जनजातीय और बर्फ से ढके दूरदराज के क्षेत्र भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लाभार्थियों को मार्च महीने तक का राशन पहले ही वितरित किया जा चुका है, ताकि बर्फबारी के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, जिन क्षेत्रों में हर महीने राशन का वितरण होता है और जहां बर्फबारी के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हुई है, वहां बैकलॉग वितरण विकल्प लागू करने की सिफारिश की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि जैसे ही बिजली और इंटरनेट सेवाएं बहाल हों, राशन वितरण बिना किसी रुकावट के फिर से शुरू किया जा सके।
डॉ. कत्याल ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों की तुरंत पहचान करें और इसकी रिपोर्ट भेजें, खासकर उन इलाकों की जहां बिजली और इंटरनेट की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर बैकलॉग विकल्प तुरंत लागू किया जाए, ताकि लोगों को समय पर राशन मिल सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
