जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को नवलख्खा स्टेडियम आमेर में न्याय सेवा संगम मेगा जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति डॉ. भाटी ने कहा कि न्याय सेवा संगम बदलते भारत की तस्वीर है, जहां अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब एवं वंचित व्यक्ति तक स्वाभिमान के साथ न्याय पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन के लिए न्याय को सुलभ बनाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।

विशिष्ट अतिथि इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि सस्ता, सुलभ और समयबद्ध न्याय उपलब्ध कराना संविधान की मूल भावना है। इस अवसर पर पीड़ित प्रतिकर सहायता योजना के अंतर्गत 9 लाख रुपये का चेक तथा राजीविका सीएलएफ के माध्यम से लगभग 50 लाख रुपये के चेक स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की उपस्थिति में आयोजित इस मेगा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित 20 विभागों द्वारा एक ही मंच पर सेवाएं प्रदान की गईं। नगर निगम, राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, निर्वाचन, आयुष सहित विभिन्न विभागों ने प्रमाण पत्र, ओपीडी, पेंशन, स्कूटी, साइकिल, मृदा कार्ड, पीएम सूर्यघर योजना सहित अनेक सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराईं।
मेगा शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही बड़ी संख्या में सेवाएं एवं स्वीकृतियां प्रदान की गईं। नगर निगम जयपुर द्वारा 52 मृत्यु प्रमाण पत्र, 46 विवाह प्रमाण पत्र एवं 5 नवीन पट्टे जारी किए गए। तहसीलदार आमेर द्वारा 115 मूल निवास प्रमाण पत्र, 215 जाति प्रमाण पत्र तथा 51 जन्म-मृत्यु शपथ पत्र जारी किए गए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी आमेर द्वारा 705 ओपीडी सेवाएं दी गईं। वहीं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी द्वारा 34 स्कूटी वितरित की गईं तथा शिक्षा विभाग द्वारा 168 साइकिलों का वितरण किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा फार्म-6 के 207, फार्म-7 के 32 एवं फार्म-8 के 78 आवेदन भरवाए गए। आयुष/आयुर्वेद विभाग द्वारा 440 ओपीडी एवं काढ़ा वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 450 लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जेवीवीएनएल द्वारा 42 पीएम सूर्यघर योजना के आवेदन प्राप्त किए गए तथा कृषि विभाग द्वारा 42 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किए गए और 10 तारबंदी आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार मेगा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को एक ही स्थान पर त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा एवं रालसा की योजनाओं, न्याय आपके द्वार, मेडिएशन फॉर नेशन, विधिक सेवा साहित्य तथा सृजन की सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को यूआईडी कार्ड वितरित किए गए।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर पवन जीनवाल, सचिव जयपुर मेट्रो-2 पल्लवी शर्मा, किशोर तलेपा, उपखंड अधिकारी आमेर बजरंग लाल स्वामी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों एवं आमजन ने शिरकत की। शिविर में एक निजी विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने नालसा के थीम सॉन्ग पर एक अद्भुत प्रस्तुति दी। छात्रों ने अपनी नृत्य कला के माध्यम से नालसा के थीम सॉन्ग के संदेश को जीवंत बनाया, जिसे मुख्य अतिथियों ने खूब सराहा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
