वाराणसी, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज से वाराणसी पहुंचने के बाद गुरुवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे की जांच होनी चाहिए। किसी के मन में कोई शंका रहे, यह भी ठीक नहीं है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विमान हादसे पर विपक्ष द्वारा साज़िश की आशंका जताई जा रही है तो इसकी जांच होनी चाहिए। किसी के मन में कोई शंका है तो वो विषय उठा ही सकता है। साजिश है या नहीं है, इसका निर्णय सही जांच करवा कर देना चाहिए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शरद
