प्रयागराज, 29 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में मधवापुर बैरहना के पास स्थित एक मकान से अनैतिक देह व्यापार के मामले में 4 पुरुषाें एवं 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े आरोपितों के कब्जे से दस मोबाइल फोन एवं 26 कन्डोम एवं 5435 रूपये, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें में प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद गांव निवासी मो. साहिल , नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बादशाही मंडी निवासी गोविन्द ओझा , कैंट थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड नेवादा मोहल्ला निवासी इन्द्रजीत कुमार पासी , प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद निवासी मो. मोईन शामिल हैं । कड़ी गईं 4 महिलाएं भी प्रयागराज जनपद की रहने वाली हैं। सभी महिलाओं के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
