खड़गपुर, 29 जनवरी (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में चिकित्सा शिक्षा, नैदानिक अनुसंधान एवं अस्पताल विकास से जुड़े विषयों को लेकर बुधवार शाम एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में गुरुवार दोपहर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी साझा की गई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. बी. सी. रॉय मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल रिसर्च सेंटर (बीसीआरएमआरसी) के सलाहकारों ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (एसपीएमएसएच) के संचालन से जुड़ी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में बीसीआरएमआरसी के सलाहकार प्रो. मिहिर के. भट्टाचार्य, प्रो. डी. के. मित्रा, प्रो. एस. के. बसु, प्रो. एस. साहा एवं प्रो. जॉय बसु उपस्थित रहे। वहीं संस्थान की ओर से निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती, अधिष्ठाता (प्रशासन) प्रो. कमल लोचन पाणिग्रही तथा बीसीआरएमआरसी के अध्यक्ष प्रो. सौमेन दास बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा, उन्नत नैदानिक अनुसंधान और अस्पताल के समग्र विकास से संबंधित भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह बैठक चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईटी खड़गपुर की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
