कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ पीड़ित परिजनों ने की सीएम से मुलाकात

चित्रकूट, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के बरगढ़ कस्बे में बीते गुरुवार को कपड़ा व्यापारी अशोक केशरवानी के 13 वर्षीय पुत्र आयुष की अपहरण के बाद फिरौती के 40 लाख रूपये न मिलने पर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

घटना के बाद हरकत में आई चित्रकूट पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक हत्यारोपित कल्लू उर्फ साहबे ईमान की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपित इरफान अंसारी के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्रयागराज रेफर किया गया है। बाद में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता ने गुरूवार को आयुष के गमगीन परिजनों के साथ लखनऊ पहुंचकर मुखय्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की विस्तृत जानकारी देकर वैश्य-व्यापारी समाज की भावनाओं और दुःख से अवगत कराया। इस दौरान पिता कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी ने सीएम योगी को बताया कि उसके 13 वर्षीय मासूम बेटे आयुष की जघन्य हत्या की गई है। इस हृदयविदारक और वीभत्स घटना ने हम सभी को भीतर से झकझोर दिया है। उन्होंने सीएम से हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को कड़ी सजा देने के साथ-साथ घरों पर बुलडोजर चलाया जाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस और प्रभावित को सामयिक न्याय का प्रमाण है। परिजनों ने सरकार की मंशा और पुलिस की कार्यवाही पर दृढ़ विश्वास व्यक्त किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल
