आसनसोल, 29 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल नगर निगम की जनवरी माह की बोर्ड बैठक गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर अनुपस्थित रहे।

बैठक में चेयनमैन, मेयर परिषद के सदस्य, बोरो चेयरमैन सहित नगर निगम के सभी पार्षद उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नगर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाली कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल सम्पत्ति कर (टैक्स) पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट 31 मार्च तक लागू रहेगी। नगर निगम का उद्देश्य अधिक से अधिक करदाताओं को इस राहत का लाभ देना है।
इसके लिए सभी बोरो कार्यालयों के अधीन विशेष टैक्स जमा शिविर लगाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को टैक्स जमा करने में किसी तरह की परेशानी न हो और राजस्व संग्रह भी सुचारु रूप से हो सके।
बैठक में शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से करीब 100 नए बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दी गई। इससे आने वाले समय में न सिर्फ आवासीय और व्यावसायिक निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि बैठक की शुरुआत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु और उनके साथ हादसे में मारे गए अन्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर की गई।
इसके बाद बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना “पाड़ा-पाड़ा समाधान” के तहत विभिन्न वार्डों और इलाकों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सांसद फंड, विधायक फंड और पार्षद फंड के माध्यम से भी नगर निगम क्षेत्र में सड़क, नाली, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण और अन्य लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। नगर निगम अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, इन फैसलों से आने वाले महीनों में आसनसोल शहर में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी और आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा
