गुवाहाटी, 29 जनवरी (हि.स.)। असम सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर नई शिक्षा नीति के तहत “इंटरनेशनलाइजेशन आफ हायर एजुकेशन” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से असम प्रशासनिक पदाधिकारी महाविद्यालय में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु ने वर्चुअल माध्यम से किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में 13 विदेशी देशों के प्रतिनिधियों और देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों की भागीदारी से उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
