देहरादून, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत 544 नए विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित करने की केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त की है। इन विद्यालयों में छात्रों को पारंपरिक विषयों के साथ-साथ एग्रीकल्चर,ऑटोमोटिव,ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, आईटी, पलम्बिंग, रिटेल और टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी जैसे आठ व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि छात्रों को राष्ट्रीय स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत लेवल-3 व 4 के दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 548 प्रयोगशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं और अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है।

वर्तमान में प्रदेश के 531 विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं,जिनमें 50,903 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसके अलावा 28 हब्स एंड स्पोक विद्यालय भी संचालित हैं। कक्षा-12 के प्रथम बैच के छात्रों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय जॉब फेयर में 146 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के अवसर मिले।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि नई स्वीकृत विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शीघ्र संचालन के लिए सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
—
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
