नाहन, 29 जनवरी (हि.स.)। उद्योग संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनेठी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शिता पूर्वक निराकरण हो, जिसके लिए प्रशासन तथा लोगों के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से सरकार गांव के द्वार महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 959 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं जिससे जिला के लोगो की लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने संबोधन करते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा चलाया गया सरकार गांव के द्वार एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जहां जिला के अधिकारी मौके पर ही समस्या का निराकरण करते हैं, तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ भी उपलब्ध होता है।
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 92 जनसमस्याएं और विकासात्मक मांग प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तथा 14 एचआरटीसी उपदान कार्ड भी बनाए गए।कार्यक्रम के दौरान आधार शिविर लगाया गया जहां 25 आधार कार्ड अपडेट व नये बनाए गए, इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा निशुल्क दवाओं का वितरण के अतिरिक्त 43 लोगों का एक्स-रे भी किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
